Sunday, September 22

अजमेर, राजस्थान पल्स न्यूज

हर रोज कभी किसी तो कभी किसी शहर में आए दिन पैसों की जालसाजी के मामले सामने आते रहते है हाल ही में अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने बुजुर्ग को बंद पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गंज थाना पुलिस के अनुसार- रामनगर निवासी ओम प्रकाश माहेश्वरी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि 20 से 25 दोनों से उसकी पुरानी पॉलिसी बंद हो चुकी थी। इसके बाद उसे एक कॉल आया और युवक ने आश्वासन दिया कि उसकी पॉलिसी का पैसा निकाल देगा।

पीड़ित ने बताया कि वह कॉलर के झांसे में आ गया और अपने अकाउंट से 7 ट्रांजैक्शन के जरिए 12 लाख 13000 रुपए जमा कर दिए। पीड़ित को तब शक हुआ जब कॉलर के द्वारा उससे अधिक पैसों की डिमांड की गई। गंज थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version