जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
किसानों को अब एक कॉल पर ही समस्याओं का हल मिल सकेगा। इसके लिए जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय ने नवाचार किया है। ताकि किसानों को राहत मिल सके। इसके लिए कृषि विश्वविद्यालय ने एक कॉल सेन्टर शुरू किया है। इसके माध्यम से महज एक कॉल पर किसानों को खेती बाड़ी की समस्याओं का समाधान मिलेगा। राजस्थान में इस तरह का कॉल सेन्टर शुरू करने वाला जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय पहला संस्थान बन गया है। इससे घर बैठे किसानों को एक कॉल पर खेती-बाड़ी से संबंधित कई तरह की समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों के माध्यम से करवाया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण कुमार ने किसान कॉल सेंटर का आज उद्घाटन किया। उन्होंने कॉल सेंटर की कार्य प्रणाली का जायजा लिया। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को किसानों की हर संभव मदद के लिए मोटिवेट किया।
खास बात यह है कि इस किसान कॉल सेंटर में किसान को उसकी खुद की भाषा में विशेषज्ञ की ओर से टेलीफोन पर जवाब दिया जाएगा। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यह सेन्टर चालू रहेगा। यहां पर किसानों को कृषि या बागवानी संबंधित पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, नर्सरी प्रबंधन, कृषि इंजीनियरिंग, कृषि विपणन, जैव प्रौद्योगिकी, पशु चिकित्सा में फसलों में विभिन्न रोग और रोकथाम संबंधी जानकारी एक्सपर्ट की ओर उपलब्ध करवाई जाएगी । इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से टोल फ्री नंबर 1800-180-3000 उपलब्ध करवाए गए हैं । यहां किसान अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेगा।
किसान कौशल विकास केंद्र के प्रभारी के अनुसार किसानों की कृषि से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान विश्वविद्यालय की ओर से स्थापित किए गए। इस किसान कॉल सेंटर में किया जाएगा। कुलपति डॉ.अरुण कुमार के अनुसार विश्वविद्यालय जोधपुर में किसानों के हित में एक कदम आगे बढ़ते हुए किसान कॉल सेंटर सेवा की शुरुआत की है।